Punjab Municipal Election 2021 Results: Congress को भारी बढ़त, जानिए अपडेट | वनइंडिया हिंदी

2021-02-17 539

Counting of votes for elections to seven municipal corporations and 109 municipal councils or nagar panchayats in Punjab is under way. Re-polling in booth number 32 and 33 of the Mohali municipal corporation is also on. Watch video,

पंजाब में हुए निकाय चुनाव के नतीजे आज घोषित किए जा रहे हैं. कुल 117 निकायों पर 9 हजार से अधिक प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगी है. किसान आंदोलन की आंच में हुए इन चुनावों के नतीजे पर हर किसी की निगाहें हैं. बीजेपी के गढ़ यानी पंजाब के गुरदासपुर में 29 वार्ड हैं, जिनमें से अभी तक 15 पर कांग्रेस पार्टी जीत गई है. भठिंडा में कांग्रेस ने 43 सीटों पर जीत दर्ज की है. होशियारपुर के 50 वार्ड में से कांग्रेस ने 31 में जीत दर्ज की है. देखें वीडियो

#PunjabMunicipalElectionResults2021 #PunjabLocalBodyElectionResults2021